पजाब : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में दो बार चूक हुई,होशियारपुर में पहले तो एक युवक भागते हुए आया और जबरन राहुल गांधी के गले लग गया । इसके बाद एक संदीप खत्री राहुल के काफी करीब पहुंच गया था । पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में दो बार चूक हुई हैं । होशियारपुर में बोले थे कि वह भागते हुए आया और जाकर राहुल गांधी के गले लग गया । इसके बाद एक संदीप खत्री राहुल के काफी करीब पहुंच गया था । युवक जब उनके गले लगा तो पंजाब कांग्रेस चीफ राजा वडिंग की मदद से राहुल गांधी ने धक्का देकर उसे दूर हटाया । इसके बाद के बस्सी गांव में टी ब्रेक में जाते समय एक युवक सिर्फ अर्थ केसरी कपड़ा पहनते हुए राहुल के करीब आ गया । उसके बाद बस्सी गांव में टी ब्रेक में जाते समय एक युवक सिर्फ अर्थ केसरी कपड़ा पहनते हुए राहुल के करीब आ गए । यह दोनों घटनाएं 35 मिनट के भीतर में ही यह स्थिति तब हुई जब राहुल गांधी को पंजाब में सबसे ज्यादा सिक्योरिटी दी गई है । यहां राहुल की सिक्योरिटी थ्री लेयर रक्षा में चल रहे हैं जिसमें सबसे बाहर पंजाब पुलिस का घेरा उसके बाद पंजाब पुलिस व स्टेट सीआईडी हैं ।
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़