युपी : बुंदेलों की भूमि बुंदेलखंड में पहली बार वेटलेंड दिवस पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह बात वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी डा. अरुण सक्सेना ने महोबा के विजय सागर पक्षी विहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। वन राज्यमंत्री डा. सक्सेना ने सबसे पहले सीएम योगी का संदेश पढ़कर सुनाया। बताया कि सीएम ने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलों की धरती के विजय सागर पक्षी बिहार को करीब एक हजार साल पहले राजा विजय पाल ने बनवाया था और अब पीएम मोदी व सीएम योगी इसकी देखभाल कर रहे हैं।
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़