Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 रामायण काल में सीता की अग्नि परीक्षा वाली मुंगेर की कुंड भारी खर्च पर विकसित करने की तैयारी 

5/21/2025 4:14:04 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : धार्मिक आस्था का प्रतीक सीताकुंड जहां रामायण काल में मां सीता ने दिया था अग्नि परीक्षा वह स्थान  मुंगेर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित है। इस धार्मिक स्थल के प्रति सनातनियों में भारी आस्था है ,यही वजह है कि एक माह तक चलने वाला माघी मेला में न केवल बिहार बल्कि अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी जुटान होती है। यहां आज भी है गर्म पानी का कुंड साथ ही चार भाई राम लक्ष्मण भरत और शत्रुध्न ने नाम का भी है कुंड जिसमे निकलता है ठंडा पानी। यह ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल जो पहले सरकार के नजर से ओझल था पर यहां के लोग और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रयास से अब पर्यटन विभाग के द्वारा 6.98 करोड़ से सीताकुण्ड का विकास करने का पूरा रूप रेखा तैयार कर ली है। जिससे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, और स्थानीय लोगों को मिलेगा साथ हीं क्षेत्र के लोगों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। साथ हीं इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसी क्रम में मुंगेर जिले के सीताकुण्ड में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु 6.98 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 3.49 करोड़ रुपये की राशि की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है। यह योजना अगले 12 महीनों में पूरी की जाएगी, जिससे स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।  स्थानीय लोगों ने बताया कि सालभर श्रद्धालु यहां आते हैं, लेकिन माघ महीने में आयोजित मेला इसकी खास पहचान है। सरकार ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के विकास के लिए कदम उठाए हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सीताकुण्ड में प्रस्तावित विकास कार्यों में प्रवेश द्वार का निर्माण, शौचालय ब्लॉक, दुकानों की व्यवस्था, चहारदीवारी, पार्किंग क्षेत्र, साइट का समग्र विकास, कुण्ड के चारों ओर सीढ़ियों का निर्माण सहित अन्य संरचनाएं शामिल हैं। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट