Date: 23/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पीएम-एफएमई के लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा करने का डीडीसी ने दिया निर्देश 
 

3/20/2025 7:51:24 PM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :उप विकास आयुक्त  सादात अनवर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीसीसी एवं डीएलआरसी की दिसम्बर तिमाही की बैठक संपन्न हो गई। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में पीएम-एफएमई के 383 लक्ष्य के विरुद्ध बैंको द्वारा केवल 119 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इसपर डीडीसी ने कड़ी नाराजगी जताई तथा सभी बैंको को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम-एफएमई केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस पर सरकार का विशेष ध्यान है।उप विकास आयुक्त ने जन धन खातों में आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंको को जन धन के सभी खातों में आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंको का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उप विकास आयुक्त ने इसमें और प्रगति का आग्रह किया।किसान क्रेडिट कार्ड के असंतोषजनक प्रदर्शन पर उन्होंने सभी बैंको को कड़ी फटकार लगाई एवं 31 मार्च तक सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के अंतर्गत दिसम्बर तिमाही तक धनबाद जिले की उपलब्धि 71.37% रही एवं ऋण जमा अनुपात 41.33% रहा। उप विकास आयुक्त ने सभी बैंको को मार्च तिमाही तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।आरबीआइ के सहायक महाप्रबंधक ने सभी बैंको को रूपे कार्ड एक्टिवेशन के लिए ग्राहकों को जागरूकता करने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक श्री उदित प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक  राजेन्द्र प्रसाद के साथ  सांसद एवंविधायक के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस के डीपीएम  शैलेश रंजन, विभिन्न बैंक के समन्वयक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क