Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

काशी में जलती चिताओ की राख से होली,
 

04-03-2023

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
वारणशी -  काशी में शनिवार को महाश्मशान की होली खेली जा रही है, मणिकर्णिका घाट पर कोई चिताओं की राख से होली खेल रहा है, तो कोई डमरू की निनाद पर थिरक रहा है। कोई चेहरे पर राख मल रहा है, तो कोई चिता भस्म से नहाया हुआ है। पूरा माहौल ‌भक्तिमय हो गया है। मान्यता है कि मणिकर्णिका घाट पर रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन यानी आज बाबा विश्वनाथ यहां चिताओं से निकलने वाले भूतों और औघड़ों के साथ तांडव करते हैं। इस दौरान उनका सबसे विराट अड़भंगी स्वरूप दिखता है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क