Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अपराधी राशिद का हुआ एनकाउंटर, क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या में था शामिल

02-04-2023

7371
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
  
मुजफ्फरनगर : यूपी पुलिस के एक विशेष टीम ने क्रिकेट स्टार सुरेश रैना के बुआ और फूफा की हत्या क़र, घर में लूट पैट करने का आरोपी कुख्यात बावरिया गैंग के अपराधी राशिद को मुजफ्फरनगर में हुए एक एनकाउंटर (encounter) में ढेर क़र दिया है। राशिद राजस्थान का रहने वाला था और 2020 में लूटपाट के दौरान उसने घर में घुसकर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या क़र दी थी। राशिद के सर पर पचास हजार का इनाम रखा गया था। और वह दर्जनों गंभीर आपराधिक कांडों में बाधित था।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क