Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईसीएल का कोयला बना पत्थर

19-04-2023

7423
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by - Priya  
आसनसोल :ईसीएल का कोयला, ट्रांसपोर्टिंग के दौरान पत्थर बन गया। यह बात सुनकर आप चौंकेंगे  जरूर लेकिन ECL  के लिए यह कोई नयी बात नहीं है। कोयले से लदी डम्फर संख्या WB 45 5675 और WB53  C  2311 ये दोनों डम्फर सलानपुर एरिया के इटापारा  कोलियरी से 12  अप्रैल की रात बनजेमिहारी साइडिंग के लिए कोयला लेकर निकला लेकिन यह कोयला पथ्थर में तब्दील हो गया। रूट के मुताबिक दोनों डम्फर को NH से जुबली चोरंगी, देन्दुआ होते हुए बनजेमिहारी साइडिंग जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही जुबली मोड़ के समीप जैसे ही GPS सिस्टम से छेड़ छाड़ करने की कोशिश की गयी की इसकी सुचना ईसीएल सुरक्षा अधिकारीयों को लग गयी। सुचना के बाद ECL की सुरक्षा टीम CISF के साथ बनजेमिहारी कोलियरी गेट पर अहले सुबह 3  बजे पहुंचा। दोनों अधिकारीयों ने दोनों डम्फरों को रोक कर जब जांच की तो डम्फर में कोयले के बदले पत्थर पाया। यह बात देखकर अधिकारीयों के कान खड़े हो गए और दोनों डम्फरों में लदे बैंड का नमूना लेकर सालनपुर एरिया लैब भेज दिया। कहा तो यह भी जाता है उक्त दोनों डम्फरों में लदे कोयले को रानीगंज क्षेत्र के किसी भठों में खपा दिया चालकों ने, और यह काम कोयला माफिया ने की। खैर कोयले के इस खेल में कौन कौन लोग शामिल है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिक्की की रिपोर्ट