Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना,45 फ्लाइट भरेगी उड़ान
 

21-05-2023

7376
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश :लखनऊ में हज हाउस से 14 हजार जायरीनों का जत्था को हज के लिए रवाना किया गया। हज हाउस से बस से ये जायरीन एयरपोर्ट भेजे गए। 298 यात्रियों पहली फ्लाइट से रवाना किया गया। इसके साथ ही 45 फ्लाइट से सभी को मदीना के लिए रवाना किया जाएगा। जायरीनों में लखनऊ से 11 हजार 500 और वाराणसी से रवाना होने वाले 2500 यात्री शामिल हैं। हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए बसों को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश आजाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे।इस दौरान उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश आजाद और हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने जायरीनों को गुलाब का फूल देकर शुभकामनाएं दी।
कोयलांचल लाइव डेस्क