Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिपरजॉय से राजस्थान में बाढ़:अजमेर में 100 साल का टुटा रिकॉर्ड ,कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

20-06-2023

7373
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
राजस्थान :गुजरात के बाद बिपरजॉय तूफान ने अपना इस कदर कहर बरपाया की चार दिन में हुए बारिश ने कई इलाकों में इतना पानी बरसा की मानों मानसून सीजन का कोटा पूरा हो गया हो।  बाड़मेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति देखि गई। अब तक राज्य में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अजमेर में बारिश का 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने कोटा, बारां-सवाई माधेपुर में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोयलांचल लाइव डेस्क