Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आगरा एयरबेस होगा C-295 एयरक्राफ्ट का ठिकाना:स्पेन से लाया जा रहा ये विमान

14-09-2023 14:01:54 IST

7367
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

गाजियाबाद : यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने बुधवार को पहला C-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन भारतीय वायुसेना को स्पेन में सौंप दिया। ये एयरक्राफ्ट 25 सितंबर को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार  पहले C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तैनाती आगरा एयरबेस में होगी। इस विमान को चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी आगरा में अगले साल तक तैयार हो जाएगा। फिलहाल स्पेन की सेविले फेसिलिटी में भारतीय वायुसेना के 6 पायलट और 20 टेक्नीशियन को इसे उड़ाने के लिए ट्रेंड किया गया है। इसके बाद 18 पायलट और 60 टेक्नीशियन स्पेन में ही ट्रेनिंग लेंगे।