Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आसनसोल बाजार के फुटपाथ का निरीक्षण ,कई अधिकारी रहें मौजूद 

21-09-2023 15:52:34 IST

7424
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

आसनसोल : -  मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में आज  उच्च स्तरीय टीम ने आसनसोल बाजार के फुटपाथ का निरीक्षण किया। इस टीम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी तथा विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं फुटपाथ की बेहाल हालत देख कर मेयर भी दंग रह गये।  इस टीम के साथ आसनसोल दक्षिण थाने के आईसी कौशिक कुंडू तथा पुलिस के कुछ अधिकारी भी उपस्थित थे, इन लोगों ने आसनसोल फुटपाथ के व्यापारियों को हिदायत दी कि वह अपनी दुकानों के सामने प्लास्टिक या अन्य किसी चीज से फुटपाथ को ना घेरे क्योंकि इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द त्योहारों का मौसम आने वाला है ऐसे में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए यह अभियान चलाया गया

आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए बिक्की की रिपोर्ट