Date: 21/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रंगदारी मांगने से डरे सहमे हैं व्यापारी, कोयला चोरी के लिए बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार

30-09-2023 16:26:06 IST

7380
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Dhanbad : इंडस्ट्रीड एंड कॉमर्स एसोसिएशन धनबाद की 90 वीं वार्षिक आमसभा 30 सितंबर को एसोसिएशन के कांफ्रेस हॉल में हुई. आमसभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की लचर स्थिति धनबाद के बड़ी चुनौती है. सीधे व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगा जाता है. अपराधियों के डर से व्यापारी डरे सहमे हैं. कई व्यापारी धनबाद से पलायन कर चुके हैं. अपराधी दिनदहाड़े दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हैं. धनबाद के आर्थिक विकास के लिए शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल जरूरी है. अब धनबाद में कोयला चोरी व्यवस्थित अपराध का हिस्सा बन गया है. अपराधियों से सख्ती से निपटना होगा. कोयला चोरी से न केवल बीसीसीएल को नुकसान हो रहा है, बल्कि उद्योग-धंधे पर भी बुरा असर पड़ रहा है. अगर सरकार हार्डकोक उद्योग को सुचारु रूप से कोयले की आपूर्ति करे तो कोयले की चोरी कम होगी.       

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढ़ांचा का होना जरूरी है. लेकिन धनबाद बुनियादी ढ़ांचा के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है. बिजली की लचर स्थिति का असर उद्योग-धंधे पर पड़ा है. सड़कों का खस्ताहाल है. ट्रैफिक जाम और सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या होती है. औद्योगिक शहर के होने के बावजूद भी धनबाद में एयरपोर्ट का न होना बड़ा सवाल है. बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले 60%यात्री धनबाद के होते हैं. इसके अलावा उन्होंने धनबाद में लचर स्वास्थ्य सेवा, हार्ड कोक उद्योग के सामने गंभीर संकट समेत अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया.

वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एसके सिन्हा ने कहा कि धनबाद में कोयले की चोरी के लिए बीसीसीएस प्रबंधन जिम्मेवार है. कोल ब्लॉक की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती है. इसके बाद भी कोयला चोरी थम नहीं रहा है. सारा खेल बीसीसीएल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है.

मौके पर आईआईटी-आईएसएम के भूतपूर्व प्रोफेसर प्रमोद पाठक,  एसोसिएशन के जूनियर वाइस प्रेसिडेंट आरएल अग्रवाल समेत एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे.    

कोयलांचल लाइव डेस्क