Delhi : हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को यहूदी अवकाश के दौरान इस्रराइल पर हमला कर दिया, जिसमें 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों को बंधक बना लिया गया है. इस्रराइल ने भी गाजा पट्टी पर जवाबी हमले किए, जिसमें 300 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. इस्रराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. इस बीच अमेरिका,भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. हमास ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को विस्फोटकों से उड़ा दिया और उसके बाहर 22 स्थानों पर घुसकर हमला किया. कई स्थानों पर वे घंटों घूमते रहे और इस्रराइली नागरिकों तथा सैनिकों की हत्या की.
हमास आतंकवादियों और इस्रराइली सुरक्षा बलों के बीच मध्यरात्रि के बाद भी मुठभेड़ जारी रही. हमास हमले के बाद इस्रराइल ने 7 अक्टूबर को देश में युद्ध की घोषणा कर दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस लौटीं भारत
इस बीच इस्रराइल में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा भारत लौट आई हैं. वह कनेक्टिंग फ्लाइट से दुबई के रास्ते मुंबई पहुंचीं. नुसरत के बारे में खबर आई थी कि वह इस्रराइल में फंस गईं है. उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. फिर भारतीय दूतावास ने उन्हें खोज निकाला.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़