Bokaro : वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. 10अक्टूबर को दोपहर 12बजे से 1बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ईएसएल स्किल स्कूल, एक्सेल 30सेंटर (प्रोजेक्ट प्रेरणा) और वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के छात्रों ने भाग लिया. यह प्रसिद्ध इस्पात निर्माता कंपनी है.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध मनोचिकित्सक वैशाली शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और उपचार, संतुलित दिनचर्या, तनाव से उत्पन्न मनोवैज्ञानिक समस्या, व्यक्तित्व विकास और कॉर्पोरेट कर्मचारी कल्याण पर विचार प्रकट किए. कार्यक्रम में 100से अधिक छात्रों ने भाग लिया. इंटरैक्टिव सेशन में छात्रों के साथ तनाव के अलग-अलग रूपों पर चर्चा और इससे निपटने के लिए व्यावहारिक तरीके बताए गए.
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर उप प्रधान राकेश मिश्रा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम छात्रों और अन्य लोगों के समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर विचार व्यक्त करने के लिए वैशाली शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़