Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत 

13-10-2023 11:47:44 IST

7373
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Delhi/Ranchi : पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिल गई है. न्यायाधीश एएस बोपन्ना और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अदालत ने 12 अक्टूबर को जमानत दिया. अदालत ने सुमन को अपना पासपोर्ट जमा देने और ट्रायल कोर्ट की ओर से जो भी शर्त लगाया जाएगा उसका पालन करने का निर्देश दिया.

बता दें कि सुमन कुमार जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का सीए है और मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में आरोपी है. ईडी ने उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी कर 18 करोड़ रुपए समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे. वे करीब 17 माह से जेल में बंद थे.

कोयलांचल लाइव डेस्क