Purnia : पूर्णिया जिले के बायसी में श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के वार्ड नंबर-13अंतर्गतडंगराह में पटाखे की चिंगारी ने भीषण तबाही मचाई. आग की चपेट मे आने से लाखों रुपए की संपत्ति समेत चार घर जलकर राख हो गए. आग पटाखे फोड़ते समय निकली चिंगारी से लगी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि चार घरों को लपेट में ले लिया. जल चुके सामानों में तीन लाख नगद रुपए समेत कपड़ा, बर्तन, अनाज, लकड़ी के फर्नीचर, गहनेशामिल हैं. पीड़ित परिवार के नाम अब्दुल खालिक, शहबाज आलम, अनजार आलम और खैरून निशा है. आनन फानन में घटना की जानकारी बायसी के सीओ मो. इस्माइल और फायर ब्रिगेड को दी गई. खबर पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी दमकल की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सीओ ने बताया कि जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा कि कितने रुपए की संपत्ति जलकर राख हुआ है?
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़