Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Luka Chuppi फिल्म के स्टाइल में हुई लौंग-इलाची की शादी,अनोखा मामला 
 

16-01-2024 13:31:49 IST

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश : वे तू लौंग मैं इलाची-तेरे पीछे हांजी-हांजी, ये बॉलीवुड का मशहूर गाना लुका छुपी फिल्म का है, जिससे आप सभी ने जरूर सुना होगा। आज उसी फ़िल्मी स्टाइल में एक प्रेमी (इलाची) अपनी प्रेमिका (लौंग) के पीछे चला आया। फिर क्या था परिवार वालो ने शादी करा दी। हाँ हाँ सच में शादी ही करवाई गई। 
 
क्या है पूरा मामला-
दरसल यूपी में संभल जिले के एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लेकिन प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और लड़के पक्ष के परिजनों को मौके पर बुला कर पंचायत की। पंचायत में फैसले के बाद पंडित को बुला कर मौके पर ही शादी करा दी गई। लड़की के परिजनों का कहना है की दोनों परिवारों की आपसी सहमति और प्रेमी युगल की रजामंदी के बाद ही ये शादी कराइ गई है। 
 
वैसे 2024 में किसी का भल्ला हो या न हो, इस प्रेमी जोड़े का भल्ला तो हो गया। वो भी परिवार के आशीर्वाद,छोटो का प्यार और उनकी सहमति के साथ शादी संपन्न हुई। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क