Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांसद व विधायक ने टाइल्स शोरूम का किया उद्घाटन 

03-02-2024 15:56:58 IST

7410
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

GOLA : रामगढ़-बोकारो मार्ग पर एनएच-23 के किनारे माठवाटांड़ में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक सुनीता चौधरी ने 3 फरवरी को लीलावती इंटरप्राइजेज जॉनसन टाइल्स शोरूम का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. इस दौरान अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकर किया गया. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस शोरूम के खुलने से इच्छानुसार बेहतर क्वालिटी की आकर्षक टाइल्स खऱीदने को मिलेंगे.

विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि इस शोरूम के खुलने से लोगों को मनपसंद की टाईल्स खरीदने दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. शोरूम के प्रोपराइटर प्रकाश प्रसाद ने कहा कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे खोला गया है. इस शोरूम में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. मौके पर विवेक कुमार, दिनेश कुमार महतो, नित्यानंद महतो, विजय ओझा, कपिल मुंडा, दिलीप डांगी,अशोक महतो, दीनू गोस्वामी, राजीव रंजन सिंह, रविंद्र महतो समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.

गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट