SARAIKELA : चांडिल के दलमा गेस्ट हाउस माकुलाकोचा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इको टूरिज्म योजना के तहत तीन दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. शिविर में आदिवासी और पिछड़ी जाति के करीब सैकड़ों महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कांदेबेड़ा निवासी एक महिला सबिता बेसरा और चाकुलिया निवासी रेणुका महतो ने बताया कि महिलाएं यहां अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण हासिल कर आत्मनिर्भर बनेंगी. दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि दलमा क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके.
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़