Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुकान हटाये जाने पर भुक्तभोगी दुकानदार का हंगामा

5/5/2024 11:50:34 AM IST

7380
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

बाघमारा :  बाघमारा के कतरास थाना चौक पर धनबाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा दुकान हटाये जाने के क्रम में भुक्तभोगी दुकानदार और उसका पूरा परिवार ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल एक स्थायी दुकान के मालिक मो साजिद अंसारी ने नगर निगम को एक लिखित शिकायत देकर अपने दुकान के सामने झोपड़ीनुमा दुकान को हटवाने का आग्रह किया था। इसी शिकायत के आलोक में धनबाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम का नेतृत्व कर रहे धनबाद फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए दुकान को तोड़कर हटाने की कार्रवाई की ।

इसी दरम्यान झोपड़ीनुमा दुकान के  दुकानदार का यह कहना था कि यह दुकान कई दशकों से यहीं चलाया जा रहा था। कार्रवाई की पूर्व में सूचना देना चाहिए था,ताकि दुकान के सामानों को सुरक्षित हटाया जा सके।

फिलहाल दुकान को हटा दिया गया है।साथ ही टीम का नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि इस तरह की शिकायतें आने पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।इस कार्रवाई में अग्रिम कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट