Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पश्चिम बंगाल में तृणमूल की दबंगई आई सामने,बीजेपी के पोलिंग एजेंटों को केन्द्रो में जाने से रोका 

5/13/2024 2:09:27 PM IST

7469
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल : जानकारी के अनुसार भाजपा के पोलिंग एजेंट शुबोजीत देवासी को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र पांडवेश्वर के बिलपहाड़ी प्राथमिक अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 26 में प्रवेश करने से रोका गया, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। वही पोलिंग एजेंट पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया. जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस नेता चंचल चक्रवर्ती ने आरोपों से इनकार किया.। जानकारी के अनुसार पाण्डेश्वर इलाक़े से विधायक रह चुके भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी को आज चुनाव के दिन इलाक़े में जाने से पुलिस ने रोक दिया।  इस दौरान पुलिस और जीतेन्द्र तिवारी के बीच तीखी बहस भी हुई।  जहां जीतेन्द्र तिवारी चुनाव आयोग द्वारा मिले अपने गाड़ी का पास पुलिस को दिखाते रहे वही पुलिस अधिकारी चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें रोकते नज़र आए।  
 
कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिक्की की रिपोर्ट