Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तंबाकू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

5/31/2024 5:25:22 PM IST

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad:  "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" के अवसर पर आज सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
 
इस दौरान जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी मंजू दास और जिला एनसीडी सेल, जिला आरसीएच पदाधिकारी एवं कार्यालय में कार्यरत अन्य पदाधिकारियो एवं कर्मियो को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियो, सफाई कर्मियो, सदर अस्पताल के कर्मियों एवं अन्य सरकारी विभागों में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट