Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए -राजीव रंजन सिंह 
 

5/8/2025 3:23:56 PM IST

123
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  :अंतरराष्ट्रीय विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर जहानाबाद जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मौके पर कई लोगों ने रक्तदान कर अंतरराष्ट्रीय विश्व रेड क्रॉस दिवस को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र दिया। इससे पहले रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर कि सराहना करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि अगर किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो समय पर उसे रक्त मुहैय्या कराई जाए। जहानाबाद वासियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने अपना रक्तदान किया है वे धन्यवाद के पात्र हैं ।इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ,राज किशोर शर्मा, पूर्व जिला पार्षद सुनीता कुमारी मदन शर्मा जदयु नेता जयप्रकाश चंद्रवंशी ,रंजन कुमार शर्मा समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रक्तदान करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा एक अच्छी पहल है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट