Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शालिनी से शानू शुक्ला बनी 28साल की युवती, जानिये क्या है मामला

6/10/2024 2:42:07 PM IST

7402
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Etawa : उत्तर प्रदेश के इटावा से एक अजीबोगरीबो मामला सामने आया है| जहाँ 28साल की युवती जेंडर चेंज करवा अपना नाम शालिनी से शानू शुक्ला रख लिया| जिसे सुनने के बाद हर किसी को अजीब लगा लेकिन बाद में लोगों ने इस बहादुर बेटी को शाबाशी भी दी| आप सभी को बता दे की बेटी ने जेंडर चेंज करवा कर अपनी पूरी जिंदगी को मां-बाप की सेवा में समर्पित कर दिया| यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का है| जहां अपनी बेटी ने मां-बाप का सेवा करने के लिए खुद का जेंडर चेंज करवा लिया| ऐसा इसलिए किया क्योंकि साल 2019 में बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इसके बाद बेटी ने फैसला किया कि मैं अपनी पूरी जिंदगी अपने मां-बाप के घर ही बिताऊंगा फिर क्या था बेटी ने अपने माता-पिता को समझाया और जेंडर चेंज करवा लिया। आप सभी को बता दे कि यह काम इतना आसान नहीं था जब बेटी ने अपने माता-पिता को जेंडर चेंज करवाने की बात कही तो माता-पिता हैरान हो गए और उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था| लेकिन बाद में समझाने पर माता-पिता मान गए और जो पैसे उन्होंने अपनी बेटी को शादी करने के लिए इकट्ठा करके रखा था उस पैसों की मदद से जेंडर चेंज करवाया|

कोयलांचल लाइव डेस्क