Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सूर्यदेव सिंह के 33 वे पुण्यतिथि पर बड़ी पिछरी पंचायत भवन में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

6/14/2024 3:52:08 PM IST

7383
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Dhanbad : मजदूरों के मसीहा के नाम से जाने जाने वाले  सूर्यदेव सिंह' के 33वें पुण्यतिथि (15जून ) के उपलक्ष् में 'सूर्यदेव सिंह फाउंडेशन' के बैनर तले , फाउंडेशन की निदेशिका 'किरण सिंह  के नेतृत्व में बड़ी पिछरी पंचायत भवन, गोविंदपुर में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया |  शिविर में जिम्स, धनबाद के निदेशक तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.प्रकाश सिंह,  महिला विशेषज्ञ डा.गायत्री सिंह,हड्डी रोग विशेषज्ञ डां.यश सिंह, डां.हर्ष सिंह तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डां.सरकार मौजूद थें | शिविर में सभी गणमान्य प्रातः 9:00बजे से दोपहर 3:00बजे तक मौजूद रहें | मौके पर पंचायत की मुखिया यशोदा देवी तथा गाँव के युवाओं की सक्रिय भूमिका रही | इस शिविर का लाभ लगभग पांच सौ मरीजों ने उठाया। सभी ने इस शिविर की प्रशंसा की। सूर्यदेव सिंह की ज्येष्ठ सुपुत्री किरण सिंह ने वहां मौजूद सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया तथा वहाँ के जनता को आश्वाशन दिया की इस तरह के शिविर आने वाले दिनों में और भी ज्यादा इस संस्था के तरफ से लगाये जाएंगे जिससे आस पास के लोगों को इसके लाभ मिल सके| उन्होंने कहा की "उनके पूज्य पिता श्री सूर्यदेव सिंह ने गरीबों और मजदूरों के प्रति ही अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित कर दी | उनके दिखाए हुए इस रास्ते पर हम और मेरे पूरे परिवार आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है।  कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत की मुखिया यशोदा देवी, मुखिया पति आशुतोष रजक,लालू महतो,ईश्वरलाल महतो,गंगाधर महतो,नुनीलाल दास,  गणेश दास ,ललिता देवी,मीना देवी,ललन प्रसाद पाण्डेय,विक्की तिवारी,राजू महतो,आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहें ।

संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क