Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मादक पदार्थों के विरुद्ध डीसी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम,बच्चो को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी 

6/20/2024 3:25:14 PM IST

7392
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं जिला जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को पीपीटी के माध्यम से मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि निषिद्ध मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यपार मे संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख़्त कानूनी कारवाई होगी। आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत जिला प्रशासन सहित समाज कल्याण विभाग, जनसम्पर्क कार्यालय, जेएसएलपीएस की महिला संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं समेत अन्य विभागों को अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जो भी बच्चे नशे की आदि हैं उन्हें इन सभी चीजों से बाहर निकलना भी हमारी प्राथमिकता है। वही कार्यक्रम में सिटी एसपी अजित कुमार, डालसा से (LADCS) डॉ. कुमार विमलेंदु, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त संतोषिणी मुर्मू, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती समेत अन्य पदाधिकारी एवं युवा छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क