Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड में हुआ राजकीय कार्यक्रम , स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रधान सचिव और विधायक  सीपी हुए शामिल

6/21/2024 1:45:49 PM IST

7374
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Ranchi : पूरे देश के साथ झारखंड में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सुबह से ही राजधानी रांची के खेल के मैदानों, पार्कों, स्कूलों में विश्व योग दिवस पर योग के विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने योग किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार की ओर से बिरसा मुंडा फन पार्क में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षक डॉ.अर्चना कुमारी ने लोगों को योग कराया। .इस दौरान उन्होंने योग के महत्व और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन के रहस्यों को समझाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है, उस कमी को योग से दूर किया जा सकता है. आज पूरा विश्व योग से लाभान्वित हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिह ने कहा कि योग:कर्मसु कौशलम अथार्त योग से कर्मो में कुशलता आती है.य़ोग व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक और मनौवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है.प्रधान सचिव अजय कुमार सिह ने यह भी कहा कि योग हमारी विरासत और प्राचीन सांस्कृति की पहचान है जो पूरे विश्व में लोगों द्वारा अपनाया गया है।

रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट