Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झमाझम बारिश से किसानो के चेहरे खिले,गर्मी से मिली लोगो राहत 

6/30/2024 11:57:22 AM IST

7418
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जहानाबाद :पिछले कई महीनो से तपती धूप एवं गर्मी से परेशान जहानाबाद के लोगों ने पहली वर्षा‌ से राहत की सांस ली है ।एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। आद्रा नक्षत्र में वर्षा होना किसानों के लिए अच्छी मानी जाती है। जहानाबाद में रविवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई।  वर्षा से लोगों को गर्मी से जहां राहत महसूस हो रहा है वहीं जहानाबाद जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़कों एवं गलियों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। किसानों का कहना है कि जिस तरह से वर्षा हो रही है अगर इसी प्रकार से वर्षा होती रही तो इस वर्ष धान की फसल अच्छी होगी। कई किसान आद्रा नक्षत्र में धान का बिचड़े अपने खेतों में डालने में जुट गए हैं कई किसान जो धान का बीज पहले डाल चुके थे वह धान रोपने की तैयारी में लग गए हैं। एक तरफ जहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है वहीं जिला मुख्यालय के सड़कों पर जल जमाव से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ।नगर परिषद के द्वारा प्रतिमाह साफ सफाई पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन पहली बारिश में ही साफ सफाई का दावा का पोल खुल गया है ।मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून पहुंच गई है आने वाले दिनों में और वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट