Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारतीय स्टेट बैंक दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

7/1/2024 6:40:18 PM IST

7372
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :भूली सी ब्लॉक रोड न्यू मार्केट परिसर में भारतीय स्टेट बैंक दिवस पर बसुरिया शाखा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने जामुन का फलदार वृक्ष लगाया। मौके पर अमित कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास 218 वर्ष पुराना है और 1955 में नए स्वरूप से भारतीय स्टेट बैंक अपनी सेवा दे रहा है। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। आने वाले समय में यह वृक्ष छाया और फल देगा। बैंक में बचत का सिद्धांत भी यही है आज्ञा बचत भविष्य में आय का श्रोत और सामाजिक आर्थिक स्वावलंबन देता है।  बैंक आर्थिक व्यवसायिक कार्यों के साथ अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करती है।इस अवसर पर भाजयुमो भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना पुण्य का काम है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उसकी रक्षा करनी है। मौके पर उप प्रबंधक मिथिलेश कुमार,  मोहम्मद इरशाद अनवर, रुपा कुमारी, अवध नारायण राम, विशाल कुमार माही सिंह, प्रशांत कुमार, शकुंतला देवी आदि मौजूद थी।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट