Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली के चपेट में आने से दो छात्र बेहोश,स्कूल में मची अफरा-तफरी 

7/6/2024 12:56:55 PM IST

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :मुंगेर धरहरा प्रखण्ड के इटावा पंचायत प्लस टू विद्यालय में दो छात्र की आकाशीय बिजली के चैपेट में आने से बेहोश हो गए। जिन्हे इलाज के लिए धरहरा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ दोनों छात्रों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों छात्र भोजन करने के लिए अपने घर जा राही थी उसी क्रम में आकाशीय बिजली के चैपेट में आ कर दोनों बेहोश होकर गिर पड़ी । जिसके बाद शिक्षकों और छात्रों के द्वारा उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए धरहरा सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा दोनों का इलाज किया गया । और अब दोनों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार दो छात्राएं ठनका के झटका से बेहोश हो गई थी । 
 
 कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट