Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलजमाव होने के कारण छात्राओं को स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी

7/16/2024 12:42:08 PM IST

7387
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger :   मुंगेर में हल्की बारिश होते ही स्कूल बना तालाब। असरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीतादेवी जगमोहन साह बालिका इंटर  विद्यालय परिसर में जल जमाव के कारण छात्राओं को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव के कारण विद्यालय परिसर के चारों ओर तालाब का दृश्य दिख रहा है। छात्राएं गंदे पानी में घुसकर विद्यालय के क्लासरूम जाती हैं । छात्राओं ने बताया कि बारिश एवं नाली की पानी में  होकर कर प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ता है । इस दौरान सांप बिछु, कीड़े मकोड़े की काटने का भय लगा रहता है।

साथ ही क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान गंदे पानी के दुर्गंध से पढ़ाई नहीं हो पाती है। जबकि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उपस्थिति के लिए लगातार दबाव बनाया जाता है एवं नाम काटने की धमकी दी जाती है । स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्कूल की हर साल बारिश होने से स्कूल तालाब बन जाता है छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है । कई सालो से पनप रही इस गंदगी से बच्चों के बीमार पड़ जाने का भी खतरा बना हुआ है। इसमें सांप एवं बिछी भी घूमते रहते हैं। प्रखंड एवं जिला स्तरीय  पदाधिकारी को लगातार जल जमाव की समस्या को लेकर तीन वर्षों से  आवेदन कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया  है।  यहां तक की बरसात के बाद भी विद्यालय के खेल मैदान में  जल जमाव बना रहता है। इसके कारण बच्चों को  खेलकूद से वंचित होना पड़ रहा  है।

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट