Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डॉक्टर हुए अचंभित , मलाशय द्वारा निकाली गयी डेढ़ फुट की लौकी

7/25/2024 11:48:22 AM IST

7376
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Madhya Pradesh :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक मरीज के मलाशय से 16 इंच की लौकी ऑपरेशन करके निकालनी पड़ी। इस तरह का अनोखा केस देखकर डॉक्टरों की टीम भी हैरान है। यह मामला 60 वर्षीय किसान पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास आया था। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें पता चला कि मरीज के मल द्वार के अंदर पूरी लौकी घुसी है और जिसकी वजह से अंदर की नसें फट गई हैं। हालांकि,यह स्पष्ट नहीं है कि लौकी उसके मलाशय में कैसे पहुंची। उस मरीज ने कोई इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया। हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन किया और दो घंटे की जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टर करीब डेढ़ फुट की लौकी को निकालने में सफल रहे। तब कुछ देर बाद तड़पड़ाते मरीज ने राहत की सांस ली। इस घटना के बारे में सुनकर आस - पास के सभी लोग अचम्भें में है।
 
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क