Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बागबेड़ा नया बस्ती में 200 से अधिक घरों में पानी घुसा

7/27/2024 12:25:37 PM IST

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jamsedpur: बागबेड़ा नया बस्ती, बागबेडा बडौदा घाट, सिद्धू कानू बस्ती, रिवर यू कॉलोनी का निचला भाग, बिरधा बागान का निचला भाग के 200 से अधिक मकान में पानी प्रवेश कर चुका है।निचले इलाके के लोग अपने सामान को दूसरे मकान में शिफ्ट कर रहे हैं।बागबेड़ा नया बस्ती के प्राथमिक विद्यालय को खोल दिया गया है।  सुबोध झा ने कहा अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान के लिए कोई रास्ता नहीं निकाला गया है। अभीनदी में पानी का जलस्तर काफी नीचे है, शिव घाट के पास बने जुलूस गेट का फाटक जिला प्रशासन के माध्यम से खुलवा दिया जाता तो पानी नदी से बाहर की ओर चला जाता तो बस्ती वासियों को राहत हो जाती।

कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो. अकबर की रिपोर्ट