Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डी नोबिली स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर में 32 यूनिट किया रक्तदान 

7/31/2024 1:32:07 PM IST

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Dhanbad  : डी नोबिली स्कूल प्रांगण में सेंट इग्नेसियस, लोयोला के फीस्ट दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद तथा लायंस क्लब का धनबाद कोलफील्ड के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 32 स्कूलों के टीचर्स एवं पूर्व छात्र व कुछ अभिभावकों ने अपना रक्तदान दिया। इस कैंप को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल तनुश्री बनर्जी, स्कूल के सुनील कुमार सिंह, सुभाशीष घोष, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राहुल व्यास, सचिव कानव दत्त बाली, रोटरी के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व छात्र मनीष राजेश परकरिया, पूर्व छात्र एवं लायंस क्लब धनबाद कोलफील्ड के क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन सोमनाथ प्रुथी, प्रथम उपाध्यक्ष डॉ सुदेश चुग तथा सचिव बसंत बजाज आदि ने अहम भूमिका निभाई।

कोयलांचल लाइव डेस्क