Date: 21/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नए सत्र 2024 -26 के लिए जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की अधिसूचना जारी 

8/5/2024 8:57:35 PM IST

7377
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने वर्ष 2024 -2026 के चुनाव कार्यक्रमों की अधिसूचना जारी कर दी है। यूनियन क्लब धनबाद में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस आशय की जानकारी चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह, ललित जगनानी व राजेश दुधानी ने की है। बताया गया की चुनाव आगामी 22 अगस्त गुरुवार सुबह साढ़े दस से अपराह्न तीन बजे तक विवाह स्थल कला भवन के सामने लुबी सर्कुलर रोड में होगी। इस चुनाव का नामांकन पत्र 7 और 8 अगस्त को अपराह्न 11 से 2 के बीच तक लिया जा सकेगा। नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 7 अगस्त से 11 अगस्त्य तक अपराहन 11 से 2 बजे के बीच तक की निर्धारित की गई है। नामांकन पत्र की वापसी की तिथि 14 अगस्त अपराहन 11 बजे से 2 बजे तक की है। चुनाव में भाग लेने वाले अधिकृत उम्मीदवारों की सूची 16 अगस्त अपराह्न 6  बजे घोषित की जाएगी। मतदाताओं की अंतिम सूची 17 अगस्त तक घोषित होगी। मत पत्रों की गिनती एवं चुनाव परिणाम की घोषणा 22 अगस्त को संध्या 5 बजे के बाद घोषित होगी। नवनिर्वाचित पदाधिकारी के कार्यभार का हस्तांतरण आगामी 22 अगस्त को चुनाव परिणाम के बाद होगा।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क