Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोलकाता की घटना के बाद भड़के PMCH के डॉक्टर्स,जूनियर डॉक्टर्स ने निकाला मार्च

8/13/2024 4:03:07 PM IST

7374
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : पटना के कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद देशभर के डॉक्टर्स का गुस्सा भड़क उठा है। गौरतलब है कि इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मर्डर से पहले रेप की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है। यह घटना करीब सुबह के 3 से 5 बजे की है। कोलकाता की इस घटना के बाद अब देशभर के डॉक्टर्स भड़क उठे हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में PMCH के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में मार्च निकाला। मार्च में शामिल जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम लोग भी यहां सेफ नहीं हैं,यहां पर गार्ड की कमी है। लाइट नहीं रहने पर अंधेरे में अप्रिय घटना घटने का डर बना रहता है। कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। जब तक हम लोगों की सुरक्षा तय नहीं की जाएगी, आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त की देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक रेप के बाद उसकी हत्या की गई। प्राइवेट पार्ट,आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी। इस घटना के बाद से देश में रोष प्रकट किया जा रहा है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क