Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह का तूफानी दौरा, बिहार में बढ़ा सियासी पारा

8/16/2024 1:14:37 PM IST

7438
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Mokama : मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह जेल से बाहर आते ही बाढ़ और मोकामा के दौरे पर निकल पड़े।वाहनों के लंबे काफिले के साथ बाढ़ और मोकामा पहुंचे अनंत कुमार सिंह का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और फूल-माला से लाद दिया।सभी गांवों में उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ अनंत कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया।अनंत कुमार सिंह ने भी हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया।मोकामा से रोड शो करते अनंत कुमार सिंह बड़हिया के लिए रवाना हो गए इस बीच हाथीदह में भी काफ़ी संख्या में ग्रामीण उनके स्वागत के लिए मौजूद थे ।बड़हिया में माता जगदम्बा की पूजा करने का उनका कार्यक्रम था। इसी बीच मरांची शेरपुर बादपुर डुमरा और नौरंगा जलालपुर में उनका जोरदार स्वागत हुआ, समर्थको का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका काफिला बढ़ता हुआ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर बड़हिया के लिए निकल गया! एक लंबे अरसे बाद अनंत कुमार सिंह के जेल से रिहाई होते ही उनके समर्थकों का जोश उफान पर आ गया। चूँकि अदालत ने उन्हें बरी किया है लिहाजा अगले विधानसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार होने की चर्चा भी एक बार जोर पकड़ लिया है। हम आपको बता दें कि AK-47 और एक अन्य मामलों में पटना हाई कोर्ट से सजा रद्द होने के बाद अनंत कुमार सिंह जेल से बाहर निकले हैँ। वे 2019 से इस मामले में जेल में बंद थे । अनंत कुमार सिंह के बाहर आते ही बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। खास कर मोकामा विधान सभा क्षेत्र में नयी सियासी गणित आकार लेने लगी है। फिलहाल,उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं।

कोयलांचल लाइव डेस्क