Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जैन मिलन जोड़ा फाटक रोड में आगामी 20 से 22 सितंबर तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 

9/4/2024 4:08:38 PM IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : शहर के जोड़ाफाटक रोड धनबाद स्थित जैन मिलन में आगामी 20 से 22 सितंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जाएगा। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद , रोटरी गेर्री पावेल जयपुर लिंब सेंटर एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। इस आशय की जानकारी रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के प्रतिनिधि विकास शर्मा ने दी है। उक्त कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो चुकी है जिसके लिए विकास शर्मा का मोबाइल नंबर 8092200004 तथा राजीव गोयल मोबाइल नंबर 9431123594 तथा डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल मोबाइल नंबर 9738361818 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए शहर के 6 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। मसलन कंप्यूटर एवेन्यू, वेटर विजन हीरापुर पांडेय मुहल्ला, वेज पॉट और वॉचेज , पापुलर नर्सिंग होम जोड़ा फाटक रोड, जीवन ज्योति स्कूल बेकरबांध तथा चंद्रकांत पेट्रोल पंप कतरास रोड झरिया में पंजीयन कर सकते हैं। इस आशा की जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गई है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क