Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की सुरक्षा में कमी भ्रामक और निराधार  

9/25/2024 1:56:42 PM IST

7372
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती की आ रही खबरों पर आपत्ति जताते हुए झारखंड सरकार के सम्बंधित विभाग ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा में कटौती की बात निराधार है। झारखंड सरकार में उन्हें उनके सुरक्षा के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री रहते स्थिति में चम्पाई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा अनुमान्य थे। वर्त्तमान में उन्हें "जेड प्लस"श्रेणी से आच्छादित है। इस प्रकार चम्पाई सोरेन के साथ कुल 63 पुलिस पदाधिकारी,कर्मी,अत्याधुनिक हथियार मश्लन एके-47 ,इन्साफ राइफल, पिस्तौल,एलएमजी, मेटल डिटेक्टर,वायरलेस सेट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस है।  इसके अतिरिक्त उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन के पास दो अंगरक्षक,सोरेन के सलाहकार के पास तीन अंगरक्षक एवं 01/04 आवास गॉर्ड उपलब्ध है। वही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफाः देने के बाद चम्पाई सोरेन के पास कुल सात वाहन उपलब्ध है। जिसमें तीन फॉर्चूनर,एक स्कार्पियो,एक बी.पी.सफारी,दो जिप्सी,तीन जैमर स्कार्पियो एवं एक इन्नोवा वाहनों की प्रतिनियुक्ति है।               
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट