Date: 21/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 NCCF द्वारा बिहार में रियायती दरों पर प्याज की बिक्री शुरू

9/30/2024 1:41:32 PM IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bihar : सब्ज़ी मंडी में प्याज के बढ़ते हुए दाम को देखकर सरकार ने  रियायती दर पर आम लोगों को प्याज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज आरा में एनसीसीएफ के द्वारा भोजपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 रुपये किलो प्याज, आम लोगों तक उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है। एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक ने आज आरा में हरी झंडी दिखाकर पांच प्याज से भरी रथ को रवाना किया और 45 वार्ड में जगह बदल बदल कर 35 रुपये किलो की दर से लोगों को प्याज उपलब्ध कराया । दरअसल  मंडी में प्याज का दाम आज कल आसमान छु रहा है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सब्जी मंडी में प्याज का दर सामान्य नहीं हो जाता। रथ रवाना करते ही आम लोग प्याज खरीदने के लिए स्टॉल पर पहुंचने लगे हैं। 
 
कोयलांचल लाइव लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट