Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रिवॉल्वर से गोली चलने से एक्टर गोविंदा घायल,अस्पताल में भर्ती   

10/1/2024 10:52:32 AM IST

7450
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Mumbai : अभिनेता गोविंदा को आज मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां बताया जा रहा है कि उनकी अपनी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई। यह घटना उनके जुहू स्थित आवास पर उस समय हुई,जब अभिनेता सुबह-सुबह कोलकाता जाने से पहले अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे। रिवॉल्वर गलती से उनके हाथ से गिर गई, जिससे गोली मिसफायर हो गई और उनके पैर में चोट लग गई। इस बीच, गोविंदा के मैनेजर ने पुष्टि की है कि अभिनेता के पैर से गोली निकाल दी गई है और उनकी हालत अब स्थिर है। अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया, "हमें कोलकाता में एक शो के लिए सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी और मैं एयरपोर्ट पहुंच चुका था। गोविंदा जी अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने ही वाले थे कि यह हादसा हो गया।"उन्होंने कहा, "वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वह अभी अस्पताल में हैं।"
 
कोयलांचल लाइव डेस्क