Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आदिवासी संस्कृति की  विषहरी नृत्य प्रतियोगिता में पहुंचे भावी विधायक माना पाठक, मांदर ढोल व अंग वस्त्र देकर किया स्वागत 
 

10/8/2024 5:02:19 PM IST

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Tundi: पश्चिमी टुंडी के कदवारा में आदिवासियों की विभिन्न मंडलियों ने वृहद झारखंड आदिवासी कला संस्कृति मंच द्वारा आयोजित विषहरी नृत्य प्रतियोगिता में आदिवासी नाच प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे माना पाठक को आयोजक मंडली ने आदिवासी संस्कृति की माध्यम से मांदर ढोल नगाड़े एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया.आदिवासी संस्कृति की विशिष्ट पहचान विषहरी नृत्य में माना पाठक के सम्मिलित होने से आदिवासी समाज में खुशी का माहौल देखा गया . माना पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि आयोजन समिति की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हमारी भाषा संस्कृति को बचाने के लिए हमें संगठित होकर पहल करने की जरूरत है. हमें ही मिल कर इसे बचाना  होगा।  आगे श्री पाठक ने विभिन्न गांवों से आएं मांझी हड़ामो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. श्री पाठक ने बेहतर नृत्य प्रस्तुत करने वाले मंडलीयों को पुरुस्कृत किया।  मौके पर गोविंद टुडू, किशोर हेंब्रम, हीरालाल मुर्मू, विभिन्न गांवों के एक दर्जन मांझी हड़ाम एवं हजारों की संख्या में आदिवासी महिलाएं एवं शामिल रहे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क