Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रविन्द्र राय बने भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष 

10/26/2024 1:04:28 PM IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Ranchi :  झारखंड विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा के अंदर अन्तर्कलह चल रहा था. वैसे स्थिति में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बगावत के बिगुल फूंक चुके थे और कई बगावत में उतरने की तैयारी में थे. ऐसे स्थिति में  पार्टी के अंदर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी और कइयों ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर जेएमएम में शामिल होकर चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा को दो-दो हाथ करने को लेकर तैयार हो गये। इस पर पार्टी ने काफी मंथन करते हुए पार्टी के अंदर डैमेज कंट्रोल करने के उद्देश्य से पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय को एक बड़ी जिम्मेवारी सौपी है पार्टी ने रविन्द्र राय को झारखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। रविंद्र राय पहले भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

 रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन. तिवारी की रिपोर्ट