Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वि स चुनाव से पहले आईटी की टीम ने रांची समेत इन जगहों पर की छापेमारी,मचा हड़कंप 

11/9/2024 11:14:37 AM IST

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : आयकर विभाग की टीम ने राजधानी रांची समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार आईटी की टीम द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रहा है। आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। साथ ही रांची के अशोकनगर रोड नंबर 4 के पास कारोबारी दिनेश मंडल के ठिकाने पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। वही रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही चल रही है। जबकि सुनील श्रीवास्तव सहित कई कारोबारियों के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम पहुंची हुई है। इसमें सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात कंपनी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय गणेश चौधरी के आवास एवं कार्यालय समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित व्यवसायी गोविंद पारीख के कारखाना में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी जारी है। इस संबंध में आयकर विभाग के द्वारा अभीतक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर किसलिए चलाई जा रही है। वही विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुए इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क