Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन को चुना विधायक दल का नेता , 28 को मोरहाबादी मैदान में होगी शपथ ग्रहण समारोह

11/24/2024 5:16:46 PM IST

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को गठबंधन दल का नेता चुना गया।  लगभग चार घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद हेमंत सोरेन सहित गठबंधन के घटक दलों के बड़े नेता राजभवन पहुंचे ।  हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।  हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को इंडिया ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी।  इससे पहले सीएम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप।  इसके बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का निर्देश दिया।  जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होग।  ज्ञात हो कि इस बार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई है।  झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार, जबकि माले के खाते में 2 सीटें आईं है। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट