Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में घटा दर्दनाक हादसा,ट्रेन से कटकर ढाई साल के बच्चे की मां की मौत,बच्चे की स्थिति गंभीर   

12/1/2024 2:12:51 PM IST

7445
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा घट गया। जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है,जबकि उसका ढाई साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मासूम बच्चे को इलाज के लिए तत्काल RPF और GRPF के सहयोग से दानापुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  फिलहाल मृत महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। जिसके बाद पटना पुलिस की सहायता से RPF महिला की शिनाख्त करने में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक महिला दानापुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से डाउन लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर चढ़ रही थी। इसी दौरान ट्रेन खुल गई और महिला अपने मासूम बच्चे के साथ ट्रेन से नीचे गिर गई,जिसके बाद महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई,जबकि उसका मासूम बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में दानापुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से डॉक्टरों ने बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है। घटना के संबंध में जीआरपी सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप मांझी ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क