Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद में लगा रोजगार मेला,बेरोजगारों के खिले चेहरे,18 छात्रों को मिला नियोजन 

12/20/2024 1:19:10 PM IST

7405
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया इस रोजगार मेले में 22 स्टॉल लगाया गया है।  इन स्टॉलों पर रोज़गार मेले में आये बेरोज़गार युवको ने अपने अपने बायोडाटा को जमा किया। इस मेले में रोज़गार के तौर पर सुरक्षा सुपरवाइजर,सुरक्षा गार्ड,स्कूल समन्वयक,कंप्यूटर ऑपरेटर,ऑफिस स्टाफ,तेचिन्सीयन हेल्पर आदि पदों के लिए नियोजनालय में छात्रों से बायो डाटा जमा लिया गया। इस मेले में 17 से 18 युवको को नियोजन पत्र दिया गया। खास कर 
इस मेले में दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण एवं नियोजन देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसका लाभ दिव्यांग छात्र-छत्राओं को मिला।  इस मेले में हॉस्पिटल,होटल,मोटर बाइक शूरूम के भी स्टाल लगाए गए थे। इस मेले में आये छात्र-छात्रों में काफी ख़ुशी देखि जा रही थी। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट