Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

क्विज विजेता जी एन सी का हौसला बुलंद : 38 वां ईस्ट जोन यूथ फेस्ट कोलकाता 24–25  में भी टीम का बेहतर प्रदर्शन का दावा  
 

12/26/2024 12:53:29 PM IST

7408
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : पांचवां अंतर्नाद -2024 महाविद्यालय महोत्सव गुरूनानक कालेज में पिछले दिनों आयोजित किया गया था जिसमें ओवरऑल चैंपियन गुरुनानक कांलेज प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर रहा। तियोगिता के क्वीज के द्वितीय राऊंड में पांच कॉलेज  बीएससी कॉलेज बोकारो,एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद, आरएसपी कॉलेज, और बीबी एमकेयू पीजी डिपार्मेंट चयनित हुए थें। उसके अनुसार मार्क्स दिए जा रहे थें । जिसमें  गुरुनानक कांलेज क्विज टीम ने अधिकतर सही जवाब  देकर स्वर्ण पदक विजेता हुए ।गुरूनानक कालेज की  विजेता टीम के मयंक तोमर,आसन हुसैन, रिया गुप्ता कार्यक्रम समाप्त होने उपरांत प्रिंसिपल संजय प्रसाद मिल कर आगे होने वाले 38 वां इस्ट जोन युथ फेस्ट 24-25 कलकत्ता क्वीज में होने वाले क्वीज प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा की एवं सफलता के लिए आशीष दिया। मयंक तोमर ने दावा किया कि  गुरूनानक कालेज टीम अगले वर्ष 8 जनवरी 25  से 12 जनवरी 25 तक  होने कव्वाली क्विज प्रतियोगिता में भी  बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क