Jahanabad : जहानाबाद पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि मोहन भागवत का बयान महात्मा गांधी बाबू, वीर कुंवर सिंह ,सरदार भगत सिंह समेत तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। मोहन भागवत एवं उनके टीम पहले तिरंगा भी नहीं फहराते थे। यह लोग आरक्षण विरोधी लोग हैं। इन लोगों से हम पूछना चाहते हैं कि दलित और पिछड़ों को आजादी कब मिलेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मोहन भागवत आरक्षण को छीनना चाहते हैं । आने वाले दिनों में वे कहेंगे जब तक आरक्षण है तब तक देश आजाद नहीं हुआ है। देश की जनता ऐसे लोगों को पहचान रही है। तेजस्वी यादव यही नहीं रुके उन्होंने बिहार में खेल होने के सवाल पर कहा कि अब इस चीज पर विराम लग गई है। अब खेल जनता के हाथ में है आने वाले चुनाव में जनता फैसला करेगी की कौन बिहार में राज करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह थक चुके हैं। बिहार उनसे नहीं चल रहा है । उनके इर्द-गिर्द रहने वाले रिटायर पदाधिकारी एवं कुछ लोग बिहार को चला रहे हैं। बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिहार में भ्रष्टाचार एवं अपराध की गंगोत्री ,यमुनोत्री, यमुना सभी नदियों का मिश्रण होकर बह रही है। बिहार की जनता थके हारे मुख्यमंत्री से परेशान है। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमारा बिहार में जो एजेंडा है महिलाओं के लिए माई बहन योजना, हर घर 200 यूनिट बिजली फ्री ,वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन 1500 करने इन सभी का ब्लूप्रिंट तैयार है। पहले हम प्रत्येक जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें मजबूत करने का काम कर रहे हैं। महिलाओं के साथ भी हम लोग समागम कर रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार की जनता बदलाव कर रही है और यह बदलाव 2025 में होकर रहेगी। मौके पर स्थानीय राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ,राजद के मखदुमपुर विधायक सतीश दास, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, जहानाबाद जिला राजद अध्यक्ष महेश ठाकुर, जहानाबाद जिला राजद प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, संजय यादव लाल समेत भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़