Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बाघमारा बमबारी गोलीबारी कांड पर भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी का कड़ा बयान 

1/18/2025 2:46:19 PM IST

7376
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बाघमारा में 9 जनवरी को हुई बमबाजी और गोलीकांड की घटना को लेकर झारखंड के निरसा से भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने एनडीए के दो प्रमुख नेताओं धनबाद के ढुल्लू महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी—पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना रंगदारी की लड़ाई का नतीजा है। निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा, "बाघमारा हमेशा से रंगदारी के मामलों में न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में शीर्ष पर रहा है। यहां की मौजूदा घटनाएं भी इसी रंगदारी की लड़ाई का हिस्सा हैं।" उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग मामले में पर्दे के पीछे छिपे असली लोगों से भी पूछताछ की जाए। अरूप चटर्जी ने दोनों सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आपसी लड़ाई का खामियाज़ा बाघमारा की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी पक्ष को बख्शा नहीं जाना चाहिए। माले विधायक ने आरोप लगाया कि बाघमारा में बढ़ते अपराध और असामाजिक गतिविधियों के पीछे राजनीतिक संरक्षण है। "दो सांसदों के बीच की इस रंगदारी की लड़ाई में आम जनता पिस रही है। पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सज़ा मिले," उन्होंने कहा इस घटना के केंद्र में हिलटॉप आउटसोर्सिंग का मामला बताया जा रहा है, जिसमें लंबे समय से रंगदारी और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। विधायक ने कहा कि पुलिस को इस मामले में गहराई से जांच करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण न मिले।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक, बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट